आईएएस-आरएएस की तर्ज पर नहीं कराई जाए पटवारी 2019 भर्ती, एक परीक्षा से हो चयन .....
चार साल पहले प्री और मुख्य परीक्षा से हुई थी भर्ती,विवादों के कारण दो साल तक नही मिली थी नियुक्ति
एजुकेशन रिपोर्ट.जयपुर
राज्य सरकार ने पटवारी की 3835 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। इसके साथ ही बेरोजगारों ने भर्ती में एक परीक्षा की मांग उठाना शुरू कर दिया है। 4 साल पहले 2015 में पटवारी भर्ती में आई ए एस -आर ए एस की तर्ज पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्री और मुख्य दो परीक्षाओं का आयोजन किया था। दो परीक्षाओं से भर्ती विवादों में आ गई थी और प्रक्रिया पूरा होने में 2 साल लग गए।
बेरोजगारों ने चयन बोर्ड से भर्ती एक परीक्षा से कराने की मांग की है। बोर्ड ने 2015 में पटवारी के 44 पदों के लिए प्रक्रिया शुरू की थी इसमें 8 लाख आवेदन आए थे, अब चयन बोर्ड राजस्व मंडल से नई भर्ती के लिए संशोधित अभ्यर्थना का इंतजार कर रहा है, पिछले साल राजस्व मंडल ने 2000 पदों के लिए अभ्यर्थना RSSB को भेजी थी लेकिन आरक्षण मामले के कारण बोर्ड ने राजस्व मंडल को लोटा दो ।अब सरकार ने 1835 पदों की और बढ़ोतरी कर दी है और कुल पद 3835 हो गए हैं।
2015 में पटवारी भर्ती में यह हुआ था विवाद:-
2015 में प्री परीक्षा में category-wise 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया जाना था, 4400 पदों के लिए 66120 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित हुए थे। जनरल की कटऑफ अन्य केटेगरी से कम जाने के कारण मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा आखिर जनरल की कट ऑफ तक के अन्य केटेगरी के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की छूट मिली इस कारण अभ्यर्थियों की संख्या 56592 और बढ़ गई थी और मुख्य परीक्षा के लिए 122692 अभ्यर्थी पात्र हो गए।
दो परीक्षाओं से अभ्यर्थियों पर आता है आर्थिक भार:-
दो परीक्षाओं के आयोजन से अभ्यर्थियों को ना केवल भर्ती परीक्षा के लंबा खींचने से नुकसान होता है बल्कि उन पर भी आता है। उनको दोनों भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग-अलग समय और पैसा खर्च करना पड़ता है कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो और मुख्य परीक्षा की तैयारी हजारों रुपए खर्च कर देते हैं एक ही परीक्षाओं की तैयारी का भी मौका मिल जाएगा साथ ही आर्थिक भार भी नहीं पड़ेगा।
दो परीक्षाओ का मतलब नही:-
पटवारी भर्ती में फ्री और मुख्य परीक्षा कराने का औचित्य नहीं है दो परीक्षाएं होगी तो विवाद अधिक होंगे चयन बोर्ड को चाहिए कि पटवारी भर्ती में एक ही परीक्षा हो और उसकी मेरिट परिचय किया जाए ताकि अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए इंतजार नहीं करना पड़े हम इसके लिए सीएम चयन बोर्ड में राजस्व मंडल को पत्र लिखेंगे
दीपेंद्र शर्मा
अध्यक्ष ,राजस्थान बेरोजगार संघ
हमें अभ्यर्थना नहीं मिली है:-
राजस्व मंडल से अभी हमें पटवारी भर्ती की अभ्यर्थना प्राप्त नहीं हुई है, अभी अपना प्राप्त होने के बाद परीक्षा के आयोजन के मामले में सक्षम स्तर पर चर्चा की जाएगी और अभ्यर्थियों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा
डॉ बीएल जाटावत
अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Free job Alert 📲⬇️⬇️⬇️
शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें