VMOU KOTA VMOU : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दी विज्ञान विषयों के एमएससी पाठ्यक्रम शुरू करने की इजाजत कोटा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डैब) ने आखिरकार राज्य की इकलौते वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) को विज्ञान पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू करने की इजाजत दे ही दी। डैब की हरी झंडी मिलने के बाद विवि ने अब फिर से भूगोल, भौतिकी, रसायन, वनस्पति शास्त्र और जन्तु विज्ञान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं। VMOU MSC/MA डिग्री की विषयवार जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए। clickhere यूजीसी का डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो हर साल खुला विश्वविद्यालयों में मौजूद शिक्षकों, संसाधनों और नोडल एजेंसियों से मिली मान्यता की समीक्षा कर साल भर के लिए पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति जारी करता था। शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए डैब ने वीएमओयू में 37 स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति दी थी, लेकिन अगस्त 2018 में आदेश जारी कर विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बीएड, एमसीए और एमबीए जैसे नौ पाठ्यक्रमों के संचालन पर रोक लगा दी थी। ...