LDC Recruitment Exam 2018: Typing Test issue update
LDC Recruitment Exam 2018: Typing Test issue update
LDC संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 ट्रेन ट्रेक बाधित के कारण टाईपिंग वंचितअभ्यर्थियों के मामले मे जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने बोर्ड अध्यक्ष को नोटिस जारी कर मागा जवाब है।
एलडीसी भर्ती 2018 की टाइपिंग एवं दक्षता परीक्षा के दौरान ट्रेन लेट एवं ट्रेक बाधित होने के कारण समय पर नही पहुचने वाले अभ्यर्थियों को टाईपिंग टेस्ट दुबारा करवाने के मामले मे सविता मीणा व अन्य द्वारा दायर याचिका मे आज जयपुर उच्च न्यायालय में जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की बेंच में सुनवाई हुई।
LDC Recruitment Exam 2018: Typing Test issue update
याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता कोमल गिरी व रधुनंन्दन शर्मा ने पक्ष रखते हुए बताया कि LDC भर्ती 2018 मे लिखित परीक्षा सफल अभ्यर्थियों कि टाइपिंग टेस्ट चल रहे थे जिसमे कोटा जयपुर रेल पर अचानक मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरने के कारण रेलमार्ग बाधित हो गया जिसके कारण अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुच पाए
जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने अभ्यर्थियों कि टाईपिंग रिकन्डक्ट करवाने को सही मानते हुए भर्ती बोर्ड अध्यक्ष से 25 सितम्बर तक कोर्ट मे पेश होकर टाईपिंग टेस्ट दुबारा करवाने एवं तिथि निधारित करने के लिए नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए है....अब मामले की अगली सुनवाई 25 सितम्बर को होंगी।
LDC Recruitment Exam 2018: Typing Test issue update
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें