3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल-2 के खाली पड़े है 3500 से अधिक पद वेटिंग का इंतेजार ,पढ़े विस्तृत खबर



एक अभ्यर्थी का दो विषयों में चयन होने की वजह से प्रदेश भर में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 2 के 3500 से अधिक पद खाली रह गए । प्रारंभिक शिक्षा विभाग में पिछले साल हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती ( लेवल - 2 ) में खाली पड़े साढ़े तीन हजार पदों पर भर्ती के लिए एक और प्रतीक्षा सूची जारी नहीं हो रही है । इससे बड़ी संख्या में बेरोजगारों का नौकरी पाने का सपना साकार नहीं हो पा रहा है । इस भर्ती में कई अभ्यर्थी ज्वाइन करने नहीं पहंचे थे और कुछ अभ्यर्थियों का एक से अधिक विषय में चयन हो गया था । इससे 28 हजार पदों की इस भर्ती में साढ़े तीन हजार पद अब भी खाली पड़े हैं । बेरोजगार प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं , लेकिन अधिकारी नियमों का अडंगा लगाकर प्रतीक्षा सूची जारी नहीं कर रहे । प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस भर्ती में ज्वाइन नहीं करने वालों के कारण खाली पड़ी सीटों पर इस साल 28 फरवरी को री शफल परिणाम जारी किया था । इसमें 5681 अभ्यर्थियों का चयन हुआ । री - शफल परिणाम में इतनी | बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को शामिल किए जाने के बावजूद पूरे पद नहीं भरे और 3500 पद खाली रह गए । इसमें अंग्रेजी के 664 , गणित विज्ञान के 203 , सामाजिक के 1000 , संस्कृत के 490 और हिंदी के 657 पद खाली पड़े हैं । राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने मांग है कि इन पदों को भरने के लिए विभाग को जल्दी से जल्दी प्रतीक्षा सूची जारी करनी चाहिए । बेरोजगार प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग को लेकर - मुख्यमंत्री , शिक्षामंत्री , शिक्षा निदेशक को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं । इसके बावजूद कुछ नहीं किया जा रहा ।

इन नियमों पर प्रतीक्षा सूची में लगाया जा रहा अडंगा
प्रारंभिक शिक्षा विभाग का कहना है कि बार बार रिशफल परिणाम जारी करना विधि सम्मत , तर्क संगत नहीं है । इससे जिला परिवर्तन होता है । विभाग ने मूल चयन सूची 3 सितंबर 2018 को जारी की , उसके 6 माह में फरवरी 2019 में रिशफल और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी थी । मूल सूची जारी हुए 6 माह हो चुके हैं । ऐसे में अब प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की जा सकती । किसी भी भर्ती में । 100 फीसदी पदों पर नियुक्ति दिया जाना संभव नहीं होता है । ऐसे में पद पद रिक्त रहते हैं । अभ्यर्थी पारुल लाटा का कहना है कि भर्ती में जब पद खाली पड़े हैं तो प्रतीक्षा सूची जारी करके हमको नियुक्ति दी जानी चाहिए । अभ्यर्थी कुलदीप की शिकायत की है कि सरकार वाहवाही लूटने के लिए इन पदों को नई भर्ती में शामिल करके फिर से आवेदन मांगना चाहती है । हम ऐसा नहीं होने देंगे ।

जॉब्स
लाइनमैन भर्ती 3500 पदों पर नीचे दिए लिंक से देखें विस्तृत जानकारी-
clickhere

ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 5476 पदों पर भर्ती नीचे दिए लिंक से देखें विस्तृत जानकारी-
clickhere

Free job Alert 📲⬇️⬇️⬇️
शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।-                     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अच्छी खबर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में फिर शुरू हुई MSC एवं MA भूगोल की पढ़ाई

HARCO Bank ने Clerk, Junior Accountant, Senior Accountant, Assistant Manager के रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी, इस लिंक से Notification करे डाउनलोड....

राजस्थान में पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगा ऑनलाइन सर्टिफिकेट