पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती 2018: एक भी पद नही बढ़ाया और EWS आरक्षण लागू कर, जारी कर दी संसोधित विज्ञप्ति....देखे किस केटेगरी में कितने पद हुए कम



जयपुर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 3rd सीधी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी की, तो सामने आया कि इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पदों की संख्या में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की । पहले भी 700 पद थे और अब भी कुल पदों की संख्या 700 ही है । इनमें नॉन टीएसपी के 478 और टीएसपी के 222 पद हैं । नॉन टीएसपी में विभाग ने सामान्य केटेगरी के पदों की संख्या को घटा दिया । पहले यहां सामान्य केटेगरी के 293 पद थे , जिनको घटाकर अब 242 कर दिया । जितने पदों को घटाया गया , उन पदों को एमबीसी , ईडब्ल्यूएस केटेगरी में शामिल कर दिया गया । इससे सामान्य केटेगरी के पद कम हो गए । अतिरिक्त पदों का सृजन नहीं करने को लेकर जब माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल से पूछा गया तो उन्होंने बात नहीं की ।

किस केटेगरी को कितने पद आबंटित किए
नॉन टीएसपी में ईडब्ल्यूएस का 10 % आरक्षण होते हुए  36 पद  आबंटित हुए । पहले इस भर्ती में 1 फीसदी के हिसाब से एमबीसी का पद नहीं था । इस बार आरक्षण 5 फीसदी  है । इससे इस केटेगरी के 10 पद हो गए । जबकि ओबीसी के 2 पद अब 86 पद हो गए । एससी के 62 और एसटी के 42 पदों में परिवर्तन नहीं हुआ । टीएसपी और नॉन टीएसपी में दिव्यांगों के 3 फीसदी के हिसाब से 9 पद थे । इस बार आरक्षण 4 फीसदी किया गया है पर पद 48 हो गए । 
सामान्य कैटेगरी की पूर्व में 293 पद से घटकर नवीन विज्ञप्ति में अभी 242 पद रह गए।


RSSB द्वारा जारी संसोधित विज्ञप्ति को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
                      
clickhere

पदों की संख्या- 700
नॉन टीएसपी-478
टीएसपी-222
संसोधित विज्ञप्ति में EWS के 10% एवं MBC के 5% के आधार पर वर्गीकरण किया गया है जहाँ विशेष योग्यजन को भी 4% आरक्षण दिया गया है। भर्ती के लिए अन्य नियम यथावत रहेंगे।

पुस्तकालध्यक्ष भर्ती 2018 की विस्तृत विज्ञप्ति को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
                    
clickhere

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन प्रारम्भ- 2 नवम्बर 2019
आवेदन अंतिम तिथि-1 दिसम्बर 2019

लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन 
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी । | जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं । उनको फिर से आवेदन करने की 5 जरूरत नहीं है । उन्हें आवेदन में संशोधन का अवसर दिया जाएगा । वे 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक अपनी श्रेणियों में संशोधन कर सकेंगे । जो नए अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे , उनको 2 से 8 दिसंबर तक केटेगरी संशोधन का अवसर दिया जाएगा ।

अभ्यर्थी इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाए।
                   
clickhere


पद संख्या और केटेगरी वाइज | निर्धारण का काम माध्यमिक शिक्षा विभाग का है । हमारे पास जैसी संशोधित विज्ञप्ति भेजी है । हमने उसी आधार पर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी । - डॉ . बीएल जाटावत , अध्यक्ष , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

Free job Alert 📲⬇️⬇️⬇️
शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।-                     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018- RPSC ने जारी की सभी विषयों की कटऑफ मार्क्स....यहाँ से करे डाउनलोड

अच्छी खबर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में फिर शुरू हुई MSC एवं MA भूगोल की पढ़ाई

HARCO Bank ने Clerk, Junior Accountant, Senior Accountant, Assistant Manager के रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी, इस लिंक से Notification करे डाउनलोड....