10वीं व 12वीं की तीन बार होगी प्री बोर्ड परीक्षा, पहले चरण की परीक्षा शुरू , दूसरे चरण की जनवरी अंतिम सप्ताह व तीसरे चरण की 3 फरवरी से



माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 | मार्च से प्रारंभ होंगी , लेकिन अपने जिले का बोर्ड रिजल्ट सुधारने के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड की तर्ज पर बोर्ड जैसी ही परीक्षाएं शिक्षा विभाग तीन बार करवाएगा । इसके पहले चरण में जिले की सभी | स्कूलों में स्कूल स्तर पर प्री - बोर्ड | परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं ।


दूसरी प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह के मध्य होगी । ये दोनों चरणों की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होगी , जिसके पेपर स्कूल ही बनाएंगे । तीसरे चरण की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू करवाई जाएंगी । यह परीक्षा जोधपुर सहित पूरे राज्य ने में एक साथ और एक ही पेपर पैटर्न 5 पर होगी । इसके लिए निदेशालय से ने पेपर बनकर आ गए हैं । जो जिला 5 स्तर पर प्रिंट करके सभी स्कूलों को दिए जाएंगे । स्कूली शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि 3 फरवरी को प्रस्तावित परीक्षा के लिए भी निदेशालय से पेपर आ गए हैं । जिन्हें प्रिंट करवाकर स्कूलों में भेजा जाएगा ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018- RPSC ने जारी की सभी विषयों की कटऑफ मार्क्स....यहाँ से करे डाउनलोड

अच्छी खबर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में फिर शुरू हुई MSC एवं MA भूगोल की पढ़ाई

HARCO Bank ने Clerk, Junior Accountant, Senior Accountant, Assistant Manager के रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी, इस लिंक से Notification करे डाउनलोड....