10वीं व 12वीं की तीन बार होगी प्री बोर्ड परीक्षा, पहले चरण की परीक्षा शुरू , दूसरे चरण की जनवरी अंतिम सप्ताह व तीसरे चरण की 3 फरवरी से
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 | मार्च से प्रारंभ होंगी , लेकिन अपने जिले का बोर्ड रिजल्ट सुधारने के लिए बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड की तर्ज पर बोर्ड जैसी ही परीक्षाएं शिक्षा विभाग तीन बार करवाएगा । इसके पहले चरण में जिले की सभी | स्कूलों में स्कूल स्तर पर प्री - बोर्ड | परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं ।
दूसरी प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह के मध्य होगी । ये दोनों चरणों की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होगी , जिसके पेपर स्कूल ही बनाएंगे । तीसरे चरण की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू करवाई जाएंगी । यह परीक्षा जोधपुर सहित पूरे राज्य ने में एक साथ और एक ही पेपर पैटर्न 5 पर होगी । इसके लिए निदेशालय से ने पेपर बनकर आ गए हैं । जो जिला 5 स्तर पर प्रिंट करके सभी स्कूलों को दिए जाएंगे । स्कूली शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि 3 फरवरी को प्रस्तावित परीक्षा के लिए भी निदेशालय से पेपर आ गए हैं । जिन्हें प्रिंट करवाकर स्कूलों में भेजा जाएगा ।