राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: एक फैसले से पहले से मुश्किल हुआ मुकाबला



Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल  भर्ती के लिए www.police.rajasthan.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। करीब 5000 भर्तियों के लिए लाखों आवेदन आना तय है। इस बीच राज्य सरकार के एक फैसले से आवेदकों की संख्या बढ़ना तय है। आयु की अधिकतम सीमा बढ़ने से भर्ती परीक्षा में हजारों आवेदक बढ़ेंगे। अब राजस्थान पुलिस ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। 

पहले जारी नोटिफिकेशन में आयु सीमा की गणना की तिथि 1 जनवरी, 2020 रखी गई थी। लेकिन अब इसे बदलकर 1 जनवरी, 2021 कर दिया गया है।  ऐसे में अब हर पद के दावेदार बढ़ जाएंगे। नौकरी पाना और मुश्किल होगा। प्रतियोगिता और कड़ी हो जाएगा। इसके अलावा लास्ट डेट भी बढ़ गई है। अब 10 फरवरी, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। हालांकि कुछ वैकेंसी भी बढ़ी है। कांस्टेबल जीडी में जनरल क्षेत्र की पहले 3050 वैकेंसी थी अब इसे बढ़ाकर 3452 कर दिया गया है। वहीं टीएसपी क्षेत्र की 1591 वैकेंसी थी अब इसे बढ़ाकर 1633 कर दिया गया है

। कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल क्षेत्र की 347 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 12 वैकेंसी है। कांस्टेबल ड्राइवर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा के नये नियम


आवेदन से जुड़ी अन्य खास बातें- 
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी - 10वीं पास
आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए - 8वीं पास
ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा। जो 15 अंकों का होगा। एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालों को भर्ती में 5 अंक, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 4 अंक और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को 3 अंक मिलेंगे। होमगार्ड वालों को भी इसी तरह अनुभव के आधार पर अतिरिक्ति अंक मिलेंगे। 

75 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

सैलरी
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे। 

परीक्षा शुल्क
- सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 400 रुपये
- एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 350 रुपये
- सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है - 350 रुपये 

आवेदन
- उम्मीदवार को पहले SSO ID बनाना । अगर पहले से हो तो अच्छी बात है। अगर नहीं है तो sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकते हैं।
- recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BSEH ने Principal, PGT, TGT, Librarian, Clerk & Accounts Clerk के रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी । इस लिंक से Notification करे डाउनलोड......

ओबीसी-एमबीसी में क्रिमिलियर एवं नॉन क्रिमिलियर को लेकर कार्मिक विभाग ने जारी किए नवीनतम आदेश....अब आय नही सेवाओ के आधार पर होंगा वर्गीकरण.... देखे विस्तृत जानकारी

पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग, AP ने ग्राम / वार्ड स्वयंसेवक के 1,84,498 रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी इस लिंक से Notification करे डाउनलोड...