गार्गी पुरस्कार के लिए पहली बार मांगे आवेदन, आखिरी तारीख 29 जनवरी, सीधे खाते में जमा होगी पुरस्कार राशि
गार्गी पुरस्कार के लिए पहली बार मांगे आवेदन, आखिरी तारीख 29 जनवरी, सीधे खाते में जमा होगी पुरस्कार राशिप्रतिभावान बेटियों को दिया जाने वाला गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार इस वर्ष बसंत पंचमी पर मिलने में संदेह...
प्रतिभावान बेटियों को दिया जाने वाला गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार इस वर्ष बसंत पंचमी पर मिलने में संदेह है। कारण कि, पुरस्कार के लिए पहली बार पात्र बालिकाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी है। जबकि, बसंत पंचमी भी 29 जनवरी को ही है। पात्र छात्राओं के खाते में पुरस्कार राशि सीधे खाते में स्थानांतरित होगी। वहीं, ब्लॉक व जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान, जयपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं, प्रवेशिका, 12वीं एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2019 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को आगे की कक्षा में नियमित अध्ययन करने पर पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इससे पहले गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने लिए आवेदन की आवश्यकता नहीं थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी सूची के अनुसार ही पात्र छात्राओं के नाम बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से जारी चेक व प्रशस्ति पत्र समारोह में प्रदान किए जाते रहे हैं। मेधावी छात्राओं को पुरस्कार के लिए इस सत्र से ऑन लाइन आवेदन करना होगा। हालांकि, कक्षा 10 की द्वितीय किश्त प्राप्त करने वाली छात्राओं को पूर्व की तरह चेक की प्रदान किया जाएगा।
शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन, जांच सीबीईओ करेंगे
गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को शाला दर्पण पोर्टल पर बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के नाम से लिंक पर ऑन लाइन आवेदन करना होगा। पोर्टल पर छात्रा को जहां से अध्ययन किया तथा वर्तमान में जहां अध्ययन कर रही है उसका विवरण देना होगा। बालिका के बैंक खाता विवरण, मार्क सीट की सॉफ्ट कॉपी वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी। ऑन लाइन भरे गए आवेदनों का वेरिफिकेशन सीबीईओ करेंगे।
गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए यहाँ क्लीक करें
नकद राशि के साथ पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र
कक्षा 10वीं की छात्रा गार्गी पुरस्कार के रूप में दाे साल तक 3-3 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। वहीं, कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपए दिए जाते हैं।