हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, कम्प्यूटर टीचर भर्ती का प्रस्ताव एक माह में वित्त विभाग को भेजे, और जल्द जारी करें विज्ञापन । rajasthan computer teacher vacancy 2020
![]() |
rajasthan computer teacher vacancy |
जयपुर।
rajasthan computer teacher vacancy
राजस्थान उच्च न्यायालय ने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव एक माह में तैयार कर राज्य सरकार को भेजने को कहा है। न्यायालय ने आदेश की प्रति वित्त विभाग को देने को कहा है ताकि इस पर आवश्यक कार्रवाई हो सके। न्यायालय में शुक्रवार शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव मंजू राजपाल भी उपस्थित रही। मामले में राज्य सरकार को 17 मार्च को रिपोर्ट पेश करनी है।
डॉ चेतना यादव ने राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करते हुए कहा था कि राज्य सरकार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य किया हुआ है। लेकिन अब तक एक भी स्थायी कंप्यूटर अध्यापक की भर्ती नहीं हुई है। तीन माह का आरएससीआईटी कोर्स करने के बाद आए संविदा पर नियुक्त शिक्षक बच्चों को कंप्यूटर पढ़ा रहे हैं और हर साल परीक्षा के बाद छात्रों को अंक भी दिए जा रहे हैं लेकिन पुस्तिकाएं चैक करने वाला कोई नही है।
rajasthan computer teacher vacancy याचिकाकर्ता के वकील टीएन शर्मा ने कहा कि सीबीएसई के साथ ही हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कंप्यूटर शिक्षक का अलग से कैडर है जिन पर योग्य शिक्षकों की भर्ती होती है। लेकिन प्रदेश में सरकार केवल कंप्यूटर खरीदने और लैब बनाने तक सीमित है अब तक दस हजार स्कूलों में लैब बनाई जा चुकी है। न्यायायल में उपस्थित प्रमुख शिक्षा सचिव मंजू राजपाल ने कहा कि नियमित कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्त विभाग से अनुमति मांगी थी लेकिन वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी।
जिस पर न्यायालय ने एक बार फिर से इसका प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजने के आदेश दिए साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता एसएस राघव को आदेश की प्रति अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त को भेजने के निर्देश दिए।
Tags:-
rajasthan computer teacher vacancy, rajasthan computer teacher 2020, rajasthan computer teacher vacancy 2020, rajasthan patwari bharti 2020, govt. computer teacher vacancy in rajasthan 2020, rajasthan computer teacher bharti 2020, rajasthan 23000 computer teacher bharti 2020, rajasthan teacher bharti latest update, computer teacher vacancy, computer teacher vacancy 2020,