महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न 26-27 जनवरी 2020 ।। Daily Current Affairs 26-27 January 2020


महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न 26-27 जनवरी 2020 ।। Daily Current Affairs 26-27 January 2020 

● वह देश जिसने इतिहास में पहली बार आधिकारिक तौर पर अपने नागरिकों को सऊदी अरब जाने के लिए अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं- इज़रायल

● हाल ही में भारत के आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम बैंक) ने जिस देश के लिए 35.8 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की- सूरीनाम

● केंद्रीय इस्पात मंत्री ने अपने कर्मचारियों की स्वैच्छिक परोपकारी गतिविधियों (Voluntary Philanthropist Activities) को बढ़ावा देने हेतु जिस पोर्टल की शुरुआत की है- सर्विस पोर्टल

● हाल ही में जिस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले सागरमाथा संवाद फोरम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है- नेपाल

● हाल ही में रूस और जिस देश के बीच नई दिल्ली में गंगा-वोल्गा वार्ता का आयोजन किया गया-भारत

● जिस अभिनेत्री को हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है- कंगना रानौत

● जिस एयरलाइन्स में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचे जाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है- एयर इंडिया

● राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 जनवरी

● हाल ही में जिस महान NBA खिलाड़ी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई- कोबी ब्रायंट

● भारत ने हाल ही में जिस देश को 30,000 से अधिक मीज़ल्स और रूबेला वैक्सीन डोज़ की आपूर्ति की- मालदीव

● भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

● हाल ही में विश्व बैंक ने असम अंतर्देशीय जल परिवहन परियोजना (Assam Inland Water Transport) के लिये जितने करोड़ रुपए के ऋण को मंज़ूरी दे दी है-630 करोड़ रुपए

● वह राज्य सरकार जिसने राज्य में पहला जैव प्रौद्योगिकी पार्क (Biotechnology Park) की स्थापना हेतु योजना बना रही है- राजस्थान सरकार

● जिस देश के प्रधानमंत्री ओलेक्सी् होंचारुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- यूक्रेन

● वह देश जिसने हाल ही में K-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- भारत

● हाल ही में बापू नाडकर्णी का मुंबई में निधन हो गया, वे जिस खेल से जुड़े हुए थे- क्रिकेट

● भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- अर्जुन मुंडा

● प्रधानमंत्री के जिस पूर्व प्रधान सचिव को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है- नृपेंद्र मिश्रा

● भारतीय सेना के उप-प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी

● हाल ही में से जिस भारतीय उद्यमी को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया- किरण मजूमदार शॉ


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रीट 2015 एवं रीट 2017 लेवल 1 एवं लेवल 2 का रिवाइज़ रिजल्ट जारी....हाइकोर्ट के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया संसोधित परिणाम

एलडीसी भर्ती 2018 रिवाइज़ रिजल्ट से जुड़ी अफवाह का यह है बड़ा सच.....

PTET 2019- 4 वर्षीय Bsc-Bed पाठ्यक्रम के लिए कॉलेज आवंटन सूचना जारी....यहाँ से देखे अपना आवंटित कॉलेज