Delhi Metro 1493 vacancy: दिल्ली मेट्रो में 1493 भर्ती, आवेदन का आज आखिरी दिन


Delhi Metro 1493 vacancy: दिल्ली मेट्रो में 1493 भर्ती, आवेदन का आज आखिरी दिन


दिल्ली मेट्रो में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्टिव दोनों पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वैकेंसी रेगुलर और कॉन्ट्रेक्चुअल दोनों तरह की निकली है। कुल भर्तियों की संख्या 1493 है। भर्तियां 4 कैटेगरी में निकली है। 


रेगुलर एग्जीक्यूटिव पदों पर 60 वैकेंसी, रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर 929 वैकेंसी, एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) पदों पर 106 और नॉन एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) पदों पर 398 वैकेंसी निकली है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि भर्ती परीक्षा (सीबीटी), एडमिट कार्ड संबंधी डिटेल के लिए www.delhimetrorail.com चेक करते हैं। 


एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी ईमेल-एसएमएस से दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए अलग रखी गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। 


dmrc delhi metro vacancy notification 2019




रेगुलर एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में वह युवा आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 28 के बीच है। यानी जिनका जन्म 02.12.1989 से पहले और 01.12.2001 के बाद न हुआ हो। रेगुलर नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में कई पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई और कई पदों के लिए 18 से 30 वर्ष रखी गई है। तीसरी कैटेगरी के पद कॉन्ट्रेक्चुअल एग्जीक्यूटिव हैं।


 ये भर्तियां 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। इनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। चौथी कैटेगरी कॉन्ट्रेक्चुअल नॉन-एग्जीक्यूटिव है। इनकी आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2020 (रात 11.59 बजे) है।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018- RPSC ने जारी की सभी विषयों की कटऑफ मार्क्स....यहाँ से करे डाउनलोड

अच्छी खबर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में फिर शुरू हुई MSC एवं MA भूगोल की पढ़ाई

HARCO Bank ने Clerk, Junior Accountant, Senior Accountant, Assistant Manager के रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी, इस लिंक से Notification करे डाउनलोड....