UPTET Answer key 2019: जारी , यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी, रिजल्ट 7 फरवरी को होगा जारी



उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 की उत्तरमाला जारी। यूपीटीईटी की वेबसाइट पर 150 प्रश्नों की चारों बुकलेट सीरीज की उत्तर कुंजी आज जारी हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्रधिकारी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट प जाकर उम्मीदवार टीईटी 2019 उत्तरमाला डाउनलोड कर सकेंगे।




सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 17 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से उत्तरमाला पर आपत्ति की जा सकती है। संशोधित उत्तरमाला 31  जनवरी को जारी की जाएगी। इसके बाद 7 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा।  प्रति प्रश्न 500 रुपये की दर से ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। गलत मिलने पर परीक्षा संस्था धन जब्त कर लेगी।
इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पर्यावरण के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया। अभ्यर्थियों का दावा है कि इस बार टीईटी में पर्यावरण के प्रश्न ज्यादातर जीव विज्ञान से पूछे गए। वहीं, अंग्रेजी तो सरल नजर आई, लेकिन गणित चार प्रश्नों ने ठंड में भी अभ्यर्थियों का पसीना छुडा दिया।

अंतिम उत्तरमाला जारी होने के बाद किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने में किसी भी प्रकार के साक्ष्य/अभिलेख वेबसाइट अपलोड नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी आपत्ति के साक्ष्य के रूप में बुक रिफरेंस का नाम प्रश्न के सामने रिमार्क विकल्प पर अंकित कर सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा किसी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018- RPSC ने जारी की सभी विषयों की कटऑफ मार्क्स....यहाँ से करे डाउनलोड

अच्छी खबर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में फिर शुरू हुई MSC एवं MA भूगोल की पढ़ाई

HARCO Bank ने Clerk, Junior Accountant, Senior Accountant, Assistant Manager के रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी, इस लिंक से Notification करे डाउनलोड....