Rajasthan Bed 2nd Year इंटेरशिप 2nd School Allotment लिस्ट जारी यहाँ से करे डाउनलोड
राजस्थान सरकार स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा राजस्थान के समस्त बीएड / डीएलएड के विद्यार्थियों हेतु राजकीय एव निजी शिक्षण । प्रशिक्षण संस्था में अध्यनरत विद्यार्थी के लिए फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों के लिए 4 सप्ताह एवं सेकंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए 16 सप्ताह का इंटरशिप इंटरशिप में भाग लेना अनिवार्य है ।
बीएड / डीएलएड में अध्ययनरत विद्यार्थियों इंटरशिप में भाग लेने के लिए दो राउंड होते हैं जिन विद्यार्थियों का 1st राउंड मे अलॉटमेंट स्कूल नहीं मिलती है । उन विद्यार्थियों को सेकंड राउंड में स्कूल आवंटित की जाती है ।
1 . ) प्रथम चरण : - बीएड / डीएलएड विद्यार्थियों का फर्स्ट राउंड 9 जुलाई से 31 जुलाई तक राजकीय विद्यालयों का आवंटन किया जायेगी तथा इसकी इंटरशिप नवंबर एवं दिसंबर में पूर्ण होगी
2 . ) द्वितीय चरण : - बीएड / डीएलएड विद्यार्थियों के लिए सेकंड राउंड 7 नवंबर से 23 दिसंबर तक राजकीय विद्यालय आवंटित कि जाएगी । इंटरशिप अप्रैल - मई तक पूर्ण होगी
जिन bed/ d.el.ed 2nd Year के स्टूडेंट्स का प्रथम एवं द्वितीय में राउंड स्कूल इंटरशिप अलॉटमेंट नही हुआ उन सब अब स्कूल इंटरशिप अलॉटमेंट जारी कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें