संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

JNVU Private Form 2019-20 || form submit updates || jnvu private form last date

चित्र
Jai Narayan Vyas University (JNVU) is a public state university located in Jodhpur, Rajasthan and was established in the year 1962. The University is approved by University Grants Commission (UGC) and is accredited with ‘Grade B’ by NAAC. JNVU has 77 affiliated colleges. It offers Undergraduate, Postgraduate and Research programs in various streams like Engineering, Law, Commerce and Management Studies. Admission for all UG and PG courses is based on academic merit. The University accepts a valid score of MPET for admission in M.Phil and Ph.D., whereas CAT/XAT/CMAT scores for admission in MBA. JNVU BA Private Form Update : -  JNVU BA Private form प्रवेश प्रक्रिया   01 / 10 / 2019 से शुरू होने जा रही है । जो भी विद्यार्थी JNVU से graduation के लिए प्रवेश लेना चाहता है। वो अतिंम तारिख का इंतेजार किये बिना प्रवेश ले। प्रवेश की अंतिम दिनांक 31 / 10 / 2019 है ।  इस पोस्ट में JNVU Private फॉर्म कैसे भरे , महत्वपूर्ण दिनांक , फॉर्म भरते टाइम और JNVU में फॉर्म जमा करते टाइम कौनसे दस्तावेजों

अच्छी खबर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में फिर शुरू हुई MSC एवं MA भूगोल की पढ़ाई

चित्र
VMOU KOTA VMOU : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दी विज्ञान विषयों के एमएससी पाठ्यक्रम शुरू करने की इजाजत कोटा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डैब) ने आखिरकार राज्य की इकलौते वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) को विज्ञान पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू करने की इजाजत दे ही दी। डैब की हरी झंडी मिलने के बाद विवि ने अब फिर से भूगोल, भौतिकी, रसायन, वनस्पति शास्त्र और जन्तु विज्ञान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं। VMOU MSC/MA डिग्री की विषयवार जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।   clickhere  यूजीसी का डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो हर साल खुला विश्वविद्यालयों में मौजूद शिक्षकों, संसाधनों और नोडल एजेंसियों से मिली मान्यता की समीक्षा कर साल भर के लिए पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति जारी करता था। शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए डैब ने वीएमओयू में 37 स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति दी थी, लेकिन अगस्त 2018 में आदेश जारी कर विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बीएड, एमसीए और एमबीए जैसे नौ पाठ्यक्रमों के संचालन पर रोक लगा दी थी। हालांकि व

PTI भर्ती 2018- RSSB ने जारी की अपात्र एवं प्रोविजनल अभ्यर्थियो की लिस्ट कारण सहित जारी....तय तिथि तक देनी होंगी आपत्ति

चित्र
जयपुर  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई पीटीआई भर्ती 2018 के अंतिम परिणाम के दौरान विभिन्न कारणों एवं डिग्री/डिप्लोमा वेरिफिकेशन नही होने के कारण रोके गए अभ्यर्थियो की अपात्रता एवं प्रोविजनल के रूप में बोर्ड ने कारण सहित लिस्ट जारी कर दी है।बोर्ड ने नॉन टीएसपी में 661 अभ्यर्थियो की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है। नॉन टीएसपी प्रोविजनल सूची को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।                             clickhere बोर्ड द्वारा जारी प्रोविजनल सूची में अधिकतम अभ्यर्थियो के बीपीएड डिग्री की जांच....सिंघानिया विश्वविद्यालय की NCTE मान्यता.....E एनरोलमेंट नंम्बर न होने......EX आर्मी फिसिकल ट्रेनिंग कोर्स की जांच.....ऑनलाइन फॉर्म में यूनिवर्सिटी का नाम अलग होने....सहित फर्जी डिग्रियो की जांच के चलते रोका गया है। इसके साथ बोर्ड में नॉन टीएसपी में 367 अभ्यर्थियो को अपात्र मानते हुए लिस्ट जारी की है। नॉन टीएसपी अपात्रता की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।                              clickhere बोर्ड ने डिग्री पूर्ण न होने.....BPE 3 वर्षीय कोर्स के कारण.....ओवर एज.....CPED

रीट 2015 एवं रीट 2017 लेवल 1 एवं लेवल 2 का रिवाइज़ रिजल्ट जारी....हाइकोर्ट के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया संसोधित परिणाम

चित्र
जयपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित रीट 2015 एवं रीट 2017 लेवल 1 एवं  लेवल 2 का परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने न्यायालय के आदेश के बाद संशोधित करते हुए जारी कर दिया है। रीट 2015 के संसोधित परिणाम को देखने के लिए इस लिंक पर जाकर अपने रोल नम्बर प्रविष्ट करे।                   clickhere एनएफटीबी बनाम राज्य सरकार मामले पर राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर खंडपीठ के आदेश पर परिणाम रिवाइज़ किया गया है। रीट 2017 लेवल 1 के संसोधित परिणाम को देखने के लिए इस लिंक पर जाकर अपने रोल नम्बर प्रविष्ट करे।                   clickhere रीट 2017 लेवल 2 के संसोधित परिणाम को देखने के लिए इस लिंक पर जाकर अपने रोल नम्बर प्रविष्ट करे। Free job Alert   📲⬇️⬇️⬇️ शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट  whatsapp  पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े। -                       join group

RSMSSB : PTI Bharti 2018 Result and Cutt off Marks download

चित्र
PTI Bharti 2018  PTI Bharti 2018 Result and Cutt off  Marks RSMSSB : बोर्ड की विज्ञप्ति संख्या 09 / 2018 दिनांक 04 . 05 . 2018 से शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड - | | | के कुल 4500 ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3930 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 570 ) पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किये गये थे । जिसकी परीक्षा दिनांक 30 . 09 . 2018 को आयोजित की गई थी एवं जिसका परिणाम दिनांक 29 . 01 . 2019 को जारी किया गया था । जिसमें वरीयता के आधार पर श्रेणीवार रिक्त पदों का 1 . 5 गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिये सूचीबद्ध किया गया था । तदुपरांत विभाग की संशोधित अर्थना दिनांक 16 . 07 . 2019 से 155 एम . बी . सी ( अति पिछड़ा वर्ग ) के कुल अतिरिक्त पद प्राप्त हुए जिनको दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच हेतु दिनांक 24 . 07 . 2019 को सूचीबद्ध किया गया था । उक्तानुसार सूचीबद्ध अभ्यर्थियों का 13 . 02 . 2019 से 19 . 02 . 2019 तक एवं उक्त कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थियों एवं दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु दिनांक 10 . 05 . 2019 को सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थिय

PTI भर्ती का final Result & cutt off जारी. यहाँ से देखें

चित्र
बोर्ड की विज्ञप्ति संख्या 09 / 2018 दिनांक 04 . 05 . 2018 से शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड - | | | के कुल 4500 ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3930 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 570 ) पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किये गये थे । जिसकी परीक्षा दिनांक 30 . 09 . 2018 को आयोजित की गई थी । अतः  शिक्षा विभाग द्वारा एंव बोर्ड की परिवीक्षण शाखा द्वारा की गई पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन उपरांत प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर रिक्त पदों के विरूद्ध श्रेणीवार वरीयता कम से निम्नलिखित अभ्यर्थियों का शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड - । । । के पद पर अंतिम रूप से चयन किया जाकर पदस्थापन की अभिशंषा विभाग को प्रेषित की जाती परिणाम देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें- clickhere बोर्ड की साइट पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें- clickhere Free job Alert   📲⬇️⬇️⬇️ शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट  whatsapp  पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े। -                       join group

सेकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की काउंसलिंग जल्द करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियो ने किया आयोग पर प्रदर्शन

चित्र
अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा 2018 के प्रोविजनल सूची में चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग पहुंचकर सचिव केके शर्मा को ज्ञापन देकर काउंसलिंग जल्द से जल्द कराने की मांग की साथ ही अभ्यर्थियों की मांग थी कि परीक्षा की कटऑफ जारी करें एवं प्रत्येक अभ्यर्थी के परिता क्रमांक और प्राप्त मार्क्स भी जारी किए जाए। कल आयोग को दिए ज्ञापन एवं प्रदर्शन पर ज़ी राजस्थान की वीडियो न्यूज़ को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।- clickhere               29 जुलाई को जारी हुआ था प्रथम परिणाम:- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा 2018 का पहला परिणाम सामाजिक विज्ञान विषय का 29 जुलाई 2019 को जारी हुआ था जिसे करीब 2 महीने का समय बीत चुका है। आधिकारिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस लिंक पर जाए।- clickhere                          अभी तक जारी नही हुआ है नोटिफिकेशन:- अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रोविजनल परिणाम को आए दो मां के करीब समय बीत जाने के बाद भी काउंसलिंग के लिए अभी तक आयोग द्वारा कोई नोटिफिकेशन जारी

KSP ने Civil & Armed Police Constable के 3041 पदों पर भर्ती के लिये notification किया जारी, इस लिंक से करे डाउनलोड....

चित्र
Job Specification Karnataka State Police (KSP), ने 3041 Civil & Armed Police Constable Posts के रिक्त पदों की भर्ती के लिए  Advertisement जारी किया है। वे Candidates जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी Criteria को पूरा करते हैं वे Advertisement को पढ़ कर Online Apply कर सकते है  Important Dates Starting Date to Apply Online: 23-09-2019 Last Date to Apply Online: 17-10-2019 Post Details ◆ Armed Police Constable (Men & Women) (CAR/ DAR)-1028 ◆Civil Police Constable (Men & Women)-2013 Armed Police भर्ती सम्बन्धी Notification के लिए नीचे दिए Link पर क्लिक करें- clickhere Civil Police Constable भर्ती सम्बन्धी Notification के लिए नीचे दिए Link पर क्लिक करें - clickhere Board की official website के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें- clickhere Free job Alert   📲⬇️⬇️⬇️ शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट  whatsapp  पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े। -                       join group

Rajasthan Patwari bharti 2019-notification :पटवारी के 3835 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की तैयारी पूर्ण जल्दी जारी होगी विज्ञप्ति

चित्र
पटवारी के 3835 पदों पर भर्ती के लिए राजस्व मंडल ने सभी जिलों से आरक्षण अनुसार पदों की संख्या का आकंड़ा जुटा लिया है । पटवारी भर्ती के लिए कम्यूटर संबंधी दक्षता के लिए भू - राजस्व नियमों में संशोधन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है । यह पूरी होने के साथ ही राजस्व मंडल की ओर से राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जरिये भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । पटवारी भर्ती के लिए कम्यूटर संबंधी शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन किया जा रहा है । इसके लिए भू राजस्व नियमों में संशोधन की अधिसूचना विधि विभाग द्वारा जारी की जाएगी । कंप्यूटर संबंधी शैक्षणिक योग्यता में किया जा सकता है परिवर्तन: राजस्व मंडल ने एक महीने पहले संशोधन संबंधी प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था जो राजस्व और वित्त विभाग से मंजूर हो चुका है । अब भू राजस्व नियमों में संशोधन विधि विभाग को करना है जो इस सप्ताह हो सकता है । इसके साथ ही अति पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूसी यानी आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण संबंधी प्रावधानों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण मंडल के स्तर पर किया जा चुका है । नियम संबंधी अधिसूचना जारी होते ही अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के

RPSC हेडमास्टर भर्ती 2018 का फाइनल रिजल्ट एवं वेटिंग लिस्ट जारी....यहाँ से देखे परिणाम

चित्र
अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक भर्ती 2018 का फाइनल परिणाम आयोग ने जारी कर दिया है। प्रधानाध्यापक भर्ती 2018 फाइनल रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।- clickhere                 आयोग ने अंतिम रूप से 1187 अभ्यर्थियो को सफल घोषित किया है। इसके साथ ही आयोग ने पदों के 50% पदों पर वेटिंग लिस्ट भी जारी की है। प्रधानाध्यापक भर्ती 2018  वेटिंग लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।- clickhere

RSCIT 08 सितम्बर की परीक्षा का परिणाम हुआ जारी - यंहा देखें

चित्र
RSCIT परिणाम 2019: RSCIT परीक्षा 8 सितंबर 2019 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। उसी का परिणाम जारी कर दिया है। RSCIT परिणाम ऑनलाइन प्रकाशित किया है परिणाम के लिए इंतजार कर रहे शिक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं। परिणाम की कोई हार्ड कॉपी किसी भी उम्मीदवार को नहीं भेजी जाती है। उन्हें इसे केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने का सीधा लिंक पेज में भी दिया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी RSCIT प्रमाणपत्र के लिए पात्र हो जाएंगे। परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- clickhere  8 सितंबर को हुई परीक्षा का पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- clickhere  उत्तर कुंजी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- clickhere

Rajasthan BSTC 2019 Counselling second allotment list to be released date Check at bstc2019

चित्र
BSTC 2019 की सेकंड लिस्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियो के लिए बड़ी खुशखबरी....रिक्त 3 हजार सीटों पर जारी होंगी लिस्ट पंजीयक विभागीय परीक्षा आयोजना द्वारा आयोजित की गयी BSTC प्री परीक्षा 2019 की दूसरी लिस्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होंगा....रिक्त चल रही 3 हजार सीटों को भरने की राह खुल चुकी है। प्रथम सूची के अभ्यर्थियो के दस्तावेजों की जांच के कारण रिक्त सीटों पर प्रवेश नही हो पा रहा था...अब 119 अभ्यर्थियो को अयोग्य मानते हुए उनका चयन निरस्त कर दिया गया है। BSTC सेकण्ड लिस्ट  के लिए अभ्यर्थी  इस लिंक पर जाए।                     विभाग को मिली थी शिकायत:- पंजीयक विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को शिकायत मिली थी कि पहली सूची में कई योग्य विद्यार्थी का नाम आ गया है इसके बाद दस्तावेजों की सख्ती से जांच शुरू हुई इस में सामने आया कि 119 विद्यार्थियों के पास डी एल एड पाठ्यक्रम में प्रवेश की योग्यता ही नहीं है कुछ के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण नहीं हो पाया तो कुछ ऐसे थे जिनके पास योग्यता ही नहीं थी इसके बाद उनका चयन निरस्त कर दिया गया है। BSTC 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर जाए। Rajasthan

BSTC 2019 की सेकंड लिस्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियो के लिए बड़ी खुशखबरी....रिक्त 3 हजार सीटों पर जारी होंगी लिस्ट

चित्र
जयपुर पंजीयक विभागीय परीक्षा आयोजना द्वारा आयोजित की गयी BSTC प्री परीक्षा 2019 की दूसरी लिस्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होंगा....रिक्त चल रही 3 हजार सीटों को भरने की राह खुल चुकी है। प्रथम सूची के अभ्यर्थियो के दस्तावेजों की जांच के कारण रिक्त सीटों पर प्रवेश नही हो पा रहा था...अब 119 अभ्यर्थियो को अयोग्य मानते हुए उनका चयन निरस्त कर दिया गया है। BSTC सेकण्ड लिस्ट  के लिए अभ्यर्थी  इस लिंक पर जाए।- clickhere                   विभाग को मिली थी शिकायत:- पंजीयक विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को शिकायत मिली थी कि पहली सूची में कई योग्य विद्यार्थी का नाम आ गया है इसके बाद दस्तावेजों की सख्ती से जांच शुरू हुई इस में सामने आया कि 119 विद्यार्थियों के पास डी एल एड पाठ्यक्रम में प्रवेश की योग्यता ही नहीं है कुछ के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण नहीं हो पाया तो कुछ ऐसे थे जिनके पास योग्यता ही नहीं थी इसके बाद उनका चयन निरस्त कर दिया गया है। BSTC 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर जाए।- clickhere                             21170 सीटों से जुड़ा है मामला:- प्रदेश में 335 कॉलेजों में डीएलएड पाठ्य

LDC भर्ती 2018- जिला प्राथमिकता क्रम हेतु बोर्ड ने जारी किया नोटिस.....वंचित अभ्यर्थी 30 सितम्बर तक भर सकते है ऑनलाइन विकल्प

चित्र
जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही कनिष्ठ सहायक एवं लिपिक ग्रेड 2 संयुक्त सीधी भर्ती 2018 के जिला प्राथमिकता क्रम हेतु बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है जिसके तहत अभ्यर्थी 20 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से जिला प्राथमिकता क्रम भर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।- clickhere                 जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में अपनी एसएसओ आईडी पर जाकर जिला प्राथमिकता क्रम भर दिया था उन्हें दोबारा भरने की किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला प्राथमिकता क्रम भरने के लिए इस लिंक पर जाकर लॉगिन करे।- clickhere                   33 जिलों को अपनी पसंद से भरना होगा जरूरी। एलडीसी भर्ती 2018 में नियुक्ति के लिए जिलों की प्राथमिकता बोर्ड द्वारा ली जा रही है जिसके तहत सभी अभ्यर्थियों को 33 जिलों को अपनी पसंद के अनुसार क्रमानुसार भरने होंगे.... जिला विकल्प नहीं भरने की स्थिति में बोर्ड द्वारा स्वतः जिला आवंटन कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी डाउनलोड कर देवे एप्लिकेशन फॉर्म:- एलडीसी भर्ती 2018 के लिए जिन अभ्यर्थ

RPSC SI भर्ती 2016 - शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिंट कार्ड- यहाँ से करे डाउनलोड

चित्र
जयपुर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित उपनिरीक्षक पुलिस व प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2019 से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। जिन अभ्यर्थियो के sso id है वो इस लिंक पर जाकर एडमिंट कार्ड डाउनलोड करे। - clickhere                       महानिरीक्षक पुलिस,भर्ती डॉ. प्रशाखा माथुर ने बताया कि अभ्यार्थी एडमिट कार्ड के साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं सरकार द्वारा जारी एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा उसकी एक छाया प्रति सहित निर्धारित तिथि व समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बोर्ड के समक्ष उपस्थित होंगे, जो विभिन्न रेंज मुख्यालयों पर 23 सितंबर 2019 से प्रातः 6 बजे से आयोजित की जा रही है। जिन अभ्यर्थियो के पास SSO ID नही है वे इस लिंक पर जाकर एडमिंट कार्ड डाउनलोड करे।- clickhere                    डॉ. माथुर ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 121 ऐसे सफल विद्यार्थी जिन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पोर्टल पर फार्म भरे थे पर डी.ओ.आई.टी. की वेबसाइट पर एसएसओ आईडी

RPSC अपडेट:-स्कूल व्याख्यता भर्ती 2018 की EWS आरक्षण के साथ संसोधित विज्ञप्ति जारी....23 सितम्बर से होंगे ऑनलाइन आवेदन

चित्र
अजमेर राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की EWS आरक्षण के साथ संसोधित विज्ञप्ति आयोग ने जारी कर दी है। स्कूल व्यख्याता भर्ती 2018 की संसोधित विज्ञप्ति को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।- clickhere                 संसोधित विज्ञप्ति के तहत 23 सितम्बर 2019 से 12 oct 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। Rpsc द्वारा जारी प्रेस नोट को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।- clickhere                   आयोग ने पूर्व में 20 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे लेकिन EWS आरक्षण के चलते पूर्व की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। Free job Alert   📲⬇️⬇️⬇️ शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट  whatsapp  पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े। -                       join group

प्रक्रियाधीन भर्तियों में अब दिव्यांगजनो को मिलेगा 3 की जगह 4% आरक्षण....कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश....इन भर्तियो पर पड़ेगा प्रभाव

चित्र
जयपुर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अब लम्बित भर्तीयों में भी दिव्यांगजनो को 3% के स्थान पर 4% आरक्षण देने के दिव्यांगजन आरक्षण अधिनियम 2016 की शक्तियों के तहत दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2018 में राज्य सरकार ने सभी भर्तियों में दिव्यांगजनो को 4% आरक्षण देने की अधिसूचना 23 जनवरी 2019 को जारी की थी जिसके तहत आज कार्मिक विभाग ने परिपत्र जारी कर सभही प्रक्रियाधीन भर्तियों में 4% आरक्षण देने के दिशानिर्देश जारी कर दिये गए है। कार्मिक विभाग के आदेश की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।                   नही होगा अतिरिक पदों के सृजन कार्मिक विभाग के आदेशानुसार प्रक्रियाधीन भर्तियों में 4% आरक्षण के तहत कुल पदों में से ही क्षेतिज आरक्षण के तहत 1% पदों को PH में माना जायेगा जिसके लिए किसी भी प्रकार से राज्य सरकार अतिरिक्त पदों का सृजन नही करेगी। जिन भर्तियों में हो चुकी है नियुक्ति उन में नही होगा लागू जिन भर्तियों के नियुक्ति हो चुकी है उनमें अब 4% आरक्षण नही मिलेगा एवं अन्य नियुक्ति भी 3% आरक्षण के तहत ही होंगी। देखे कैसे मिलेगा इन भर्तियों में आरक्षण और उसके प्रावधान                

प्रक्रियाधीन भर्तियों में अब दिव्यांगजनो को मिलेगा 3 की जगह 4% आरक्षण....कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश....इन भर्तियो पर पड़ेगा प्रभाव

चित्र
जयपुर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अब लम्बित भर्तीयों में भी दिव्यांगजनो को 3% के स्थान पर 4% आरक्षण देने के दिव्यांगजन आरक्षण अधिनियम 2016 की शक्तियों के तहत दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2018 में राज्य सरकार ने सभी भर्तियों में दिव्यांगजनो को 4% आरक्षण देने की अधिसूचना 23 जनवरी 2019 को जारी की थी जिसके तहत आज कार्मिक विभाग ने परिपत्र जारी कर सभही प्रक्रियाधीन भर्तियों में 4% आरक्षण देने के दिशानिर्देश जारी कर दिये गए है। कार्मिक विभाग के आदेश की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।- clickhere                 नही होगा अतिरिक पदों के सृजन कार्मिक विभाग के आदेशानुसार प्रक्रियाधीन भर्तियों में 4% आरक्षण के तहत कुल पदों में से ही क्षेतिज आरक्षण के तहत 1% पदों को PH में माना जायेगा जिसके लिए किसी भी प्रकार से राज्य सरकार अतिरिक्त पदों का सृजन नही करेगी। जिन भर्तियों में हो चुकी है नियुक्ति उन में नही होगा लागू जिन भर्तियों के नियुक्ति हो चुकी है उनमें अब 4% आरक्षण नही मिलेगा एवं अन्य नियुक्ति भी 3% आरक्षण के तहत ही होंगी। देखे कैसे मिलेगा इन भर्तियों में आरक्षण और उसके प्रावधान- click

शिक्षामंत्री का आश्वासन, निदेशक ने तोड़ी बेरोजगारों की नौकरी की आस.....देखे पूरा मामला

चित्र
सीकर.  कला शिक्षकों की नौकरी की राह में शिक्षा विभाग के निदेशक ने अब रोड़े अटका दिए है। एक तरफ शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बेरोजगारों को लगातार पद सृजित करने का आश्वासन दे चुके हैं। दूसरी तरफ शिक्षा निदेशक की रिपोर्ट से कला शिक्षकों की खुशियों पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है। वर्ष 2016 में उपशासन सचिव शिक्षा ग्रुप प्रथम ने माध्यमिक तक कला शिक्षा (चित्रकला व संगीत) को अनिवार्य विषय नहीं माना। और अब शिक्षा मंत्री के पत्र पर उपशासन सचिव शिक्षा ग्रुप प्रथम की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने शिक्षा विभाग की योग्यता नियमों को दरकिनार कर नया पेंच फंसा दिया गया। निदेशक के पत्र के अनुसार कला शिक्षा को छोडक़र अन्य विषय के शिक्षकों को कला शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि बीएसटीसी व बीएड के पाठ्यक्रम में भी कला विषय शामिल हैं और राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियम 1971 में कला शिक्षा विषय पदों के लिए योग्यता निर्धारित है। अनिवार्य कला शिक्षा विषय की उपेक्षा को लेकर बेरोजगार कला शिक्षकों ने शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पिछले दिनों ज्ञापन दिया था। शिक्षा मंत्री ने न