Rajasthan Patwari bharti 2019-notification :पटवारी के 3835 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की तैयारी पूर्ण जल्दी जारी होगी विज्ञप्ति


पटवारी के 3835 पदों पर भर्ती के लिए राजस्व मंडल ने सभी जिलों से आरक्षण अनुसार पदों की संख्या का आकंड़ा जुटा लिया है । पटवारी भर्ती के लिए कम्यूटर संबंधी दक्षता के लिए भू - राजस्व नियमों में संशोधन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है । यह पूरी होने के साथ ही राजस्व मंडल की ओर से राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जरिये भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । पटवारी भर्ती के लिए कम्यूटर संबंधी शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन किया जा रहा है । इसके लिए भू राजस्व नियमों में संशोधन की अधिसूचना विधि विभाग द्वारा जारी की जाएगी ।

कंप्यूटर संबंधी शैक्षणिक योग्यता में किया जा सकता है परिवर्तन:

राजस्व मंडल ने एक महीने पहले संशोधन संबंधी प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था जो राजस्व और वित्त विभाग से मंजूर हो चुका है । अब भू राजस्व नियमों में संशोधन विधि विभाग को करना है जो इस सप्ताह हो सकता है । इसके साथ ही अति पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूसी यानी आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण संबंधी प्रावधानों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण मंडल के स्तर पर किया जा चुका है । नियम संबंधी अधिसूचना जारी होते ही अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जरिये भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में पटवारी के 3835 पद पर भर्ती संबंधी घोषणा की थी । पटवारी पद पर आखिरी भर्ती 2015 में हुई प्रतियोगी परीक्षा के जरिये हुई थी । 2015 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान के लिए शैक्षणिक योग्यता आरएससीआईटी रखी गई थी

जो कम्प्यूटर ज्ञान मन्यनतम शैक्षणिक योग्यता है । इस भर्ती में तब बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए थे जो कम्प्यूटर में उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त थे लेकिन उन्होंने आरएससीआईटी नहीं की थी । नियमों के तहत आरएससीआईटी की अनिवार्यता का हवाला देते हुए कम्प्यूटर में बीटेक और एमटेक सहित उच्च डिग्री प्राप्त आवेदकों को भर्ती से इनकार कर दिया गया । नतीजा यह हुआ कि राजस्थान हाईकोर्ट में करीब तीन सौ रिट दाखिल हुई और मामला अदालती विवाद में फंस गया । इसके बाद यह निर्णय किया गया कि पटवारी भर्ती के लिए कम्प्यूटर संबंधी शैक्षणिक योग्यता में 

आरएससीआईटी के अलावा सभी उच्च डिग्रियों को भी शामिल किया जाए । इसके लिए पटवारी भर्ती को लेकर बने राजस्थान भू राजस्व नियम 1957 में संशोधन जरूरी किया जा रहा है ।

फैक्ट फाइल 
◆ प्रदेश में पटवारी के कुल स्वीकृत पद : 12 , 252 ◆ कुल कार्यरत पटवारी : 3718
◆ रिक्त पदों की संख्या : 3835 
◆ आखिरी पटवारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा : साल 2015 

पटवारी भर्ती के लिए नियमों में संशोधन डेढ़ माह पूर्व भेजे थे , विधि विभाग से संशोधन संबंधी अधिसूचना जारी होनी है । मंडल ने सभी जिलों से रिक्त पदों की सूचना एकत्र कर ली है । संशोधन संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । 
विनीता श्रीवास्तव , रजिस्ट्रार , राजस्व मंडल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BSEH ने Principal, PGT, TGT, Librarian, Clerk & Accounts Clerk के रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी । इस लिंक से Notification करे डाउनलोड......

ओबीसी-एमबीसी में क्रिमिलियर एवं नॉन क्रिमिलियर को लेकर कार्मिक विभाग ने जारी किए नवीनतम आदेश....अब आय नही सेवाओ के आधार पर होंगा वर्गीकरण.... देखे विस्तृत जानकारी

पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग, AP ने ग्राम / वार्ड स्वयंसेवक के 1,84,498 रिक्त पदों पर भर्ती Advertisement किया जारी इस लिंक से Notification करे डाउनलोड...