संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

REET 2020 के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग जारी|| REET EXAM PATTRAN|| REET EXAM SYLLABUS 2020|| 33000 REET BHARTI 202

REET 2020 के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम को तय करने को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अधिकारियों के साथ राजस्थान सचिवालय में मीटिंग जारी है।  राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में शिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 33000 पदों को भरने के लिए घोषणा की है जिसके तहत नवीनतम रूप से रीट 2020 के आयोजन को लेकर पैटर्न एवं पाठ्यक्रम का निर्धारण होना है जिसको लेकर मीटिंग जारी है। 2 अगस्त को प्रस्तावित है परीक्षा:- REET 2020 की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 अगस्त को आयोजित की जाएगी जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व में ही घोषणा कर दी थी। रीट लेवल 1 के प्रपोज़ल पैटर्न को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।                     clickhere लेवल 1 एवं लेवल 2 के पैटर्न पर होंगा निर्णय:- शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अधिकारियों के साथ चल रही इस बैठक में रीट लेवल वन एवं लेवल 2 के नए पैटर्न पर निर्णय होगा जिसके अनुसार ही रीट 2020 की परीक्षा एवं भर्ती को अंतिम रूप दिया जाएगा।

UPSC, SSC, RRB भर्ती 2019-20: केंद्र सरकार में 6.83 लाख पद पड़े हैं खाली, सरकार ने बताया खाली पड़े पदों का स्टेट्स

चित्र
  केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 6.83 लाख पद खाली हैं।  केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह लोकसभा में बुधवार को यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2018 तक 6,83,823 पद खाली थे। इन विभागों में कर्मचारियों की कुल निर्धारित संख्या 38,02,779 है, जबकि 31,18,956 कर्मचारी सेवा दे रहे हैं। ये पद रिटायरमेंट, इस्तीफों, मृत्यु और प्रोमोशन की वजह से खाली हुए थे। उन्होंने कहा कि सभी खाली पद भर्ती नियमों के तहत विभिन्न मंत्रालयो, विभागो और संगठनों द्वारा भरे जा रहे हैं। रिक्त पदों को भरना एक नियमित प्रक्रिया है। इसे मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों के नियमों के मुताबिक पूरा किया जाता है। इनमें सबसे ज्यादा भर्ती 1,16,391 रेलवे भर्ती बोर्ड को वहीं एसएससी 13,995 और यूपीएससी 4,399 भर्ती करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसएससी, आरआरबी और पोस्टल सर्विस बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसी और रक्षा मंत्रालय लगातार 3,10,832 पदों को भरने की प्रक्रिया में है। इसमें डिफेंस असैन्य के 27,652 पद भी शामिल हैं। सभी मंत्रालयों और विभागों को तय वक्त के भीतर खाली पदों को

युवाओ के लिए खुशखबरी.... मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पदों पर भर्ती की स्वीकृति....अब जल्द होंगी भर्ती|| Job in rajasthan|| new bharti 2020|| CM ASHOK GEHLOT

चित्र
जोधपुर  युवाओ के लिए अच्छी खबर ( Recruitment In Rajasthan ) है। कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर और इससे सम्बद्ध कृषि महाविद्यालयों में 88 पदों पर भर्ती शीघ्र की जाएगी। इनमें से 58 पद शैक्षणिक तथा 30 पद अशैक्षणिक वर्ग के हैं।  इन पदों पर भर्ती से प्रतिवर्ष लगभग 2.75 करोड़ रूपए सम्भावित खर्च होगा। इस निर्णय से कृषि संकाय के अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर ( Govt Job In Rajasthan ) उपलब्ध हो सकेंगे। कृषि महाविद्यालय में किन किन पदों पर होंगी भर्ती जानने के लिए इस लिंक पर जाए।                      clickhere रोजगार की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर ( Recruitment In Rajasthan ) है। कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर और इससे सम्बद्ध कृषि महाविद्यालयों में 88 पदों पर भर्ती शीघ्र की जाएगी।  इनमें से 58 पद शैक्षणिक तथा 30 पद अशैक्षणिक वर्ग के हैं। इन पदों पर भर्ती से प्रतिवर्ष लगभग 2.75 करोड़ रूपए सम्भावित खर्च होगा। इस निर्णय से कृषि संकाय के अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर ( Govt Job In Rajasthan ) उपलब्ध हो सकेंगे। CM अशोक गहलोत द्वारा नए पदों

Second Grade Teacher Recruitment 2018:- 20 हजार अभ्यर्थियो को परिणाम का इंतजार...आरक्षण के पेंच के कारण रुके परिणाम...

चित्र
अजमेर  राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही सेकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की कॉउंसलिंग के 1.5 माह बाद भी परिणाम जारी नही होने के कारण अभ्यर्थियो को सब्र का बांध अब टूटने लगा है। कल परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से पहुंचे हजारो चयनितों ने आयोग पहुंचकर परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की। वही आयोग द्वारा अभी तक सिंधी विषय का परिणाम जारी किया गया है जिसके बाद किसी भी विषय परिणाम जारी नही होने के चलते कल चयनितों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग में वार्ता हुई जिसपर कोई विशेष आश्वासन न मिलने पर चयनितों ने आयोग के पास ही धरना शुरू कर दिया है। सेकण्ड ग्रेड के सभी विषयों की परिणाम की अपडेट एवं देखने के लिए आप इस लिंक पर विजिट करे।                      clickhere डेढ़ महीना हो गया दस्तावेज की जांच को आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद इन सभी विषयों की काउंसलिंग की जा चुकी है। डेढ़ महीना हो चुका है अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच को लेकिन इसके बावजूद आयोग ने अब तक परिणाम जारी नहीं किए हैं। परिणाम जारी नही

Rajasthan Bed 2nd Year इंटेरशिप 2nd School Allotment लिस्ट जारी यहाँ से करे डाउनलोड

चित्र
राजस्थान सरकार स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा राजस्थान के समस्त बीएड / डीएलएड के विद्यार्थियों हेतु राजकीय एव निजी शिक्षण । प्रशिक्षण संस्था में अध्यनरत विद्यार्थी के लिए फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों के लिए 4 सप्ताह एवं सेकंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए 16 सप्ताह का इंटरशिप इंटरशिप में भाग लेना अनिवार्य है । बीएड / डीएलएड में अध्ययनरत विद्यार्थियों इंटरशिप में भाग लेने के लिए दो राउंड होते हैं जिन विद्यार्थियों का 1st राउंड मे अलॉटमेंट स्कूल नहीं मिलती है । उन विद्यार्थियों को सेकंड राउंड में स्कूल आवंटित की जाती है ।  1 . ) प्रथम चरण : - बीएड / डीएलएड विद्यार्थियों का फर्स्ट राउंड 9 जुलाई से 31 जुलाई तक राजकीय विद्यालयों का आवंटन किया जायेगी तथा इसकी इंटरशिप नवंबर एवं दिसंबर में पूर्ण होगी 2 . ) द्वितीय चरण : - बीएड / डीएलएड विद्यार्थियों के लिए सेकंड राउंड 7 नवंबर से 23 दिसंबर तक राजकीय विद्यालय आवंटित कि जाएगी । इंटरशिप अप्रैल - मई तक पूर्ण होगी जिन bed/ d.el.ed 2nd Year के स्टूडेंट्स का प्रथम एवं द्वितीय में  राउंड स्कूल इंटरशिप अलॉटमेंट नही ह

पश्चिम मध्य रेल ने अप्रेंटिस के 1273 पदों पर भर्ती के लिये Notification किया जारी, यहाँ से देखें भर्ती विवरण....

चित्र
पश्चिम मध्य रेल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कार्मिक विभाग जबलपुर ने अप्रेंटिस के 1273 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में डीजल शेड, कै.वै., एचएंडटी, विद्युत (सामान्य), टीआरडी, टीआरएस, कार्मिक और इंजीनियरिंग विभागों के लिए अप्रेंटिस एक्ट-1961 के तहत अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीवार  15.01.2020  से  14.02.2020  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख :  15 जनवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 तक   भर्ती सम्बन्धी Notification के लिए नीचे दिए Link पर क्लिक करें:- clickhere शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना अथवा इसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना भी जरूरी है। Board की official website के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें:- clickhere Online Apply के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें:- clickhere चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को चयन 10वीं परीक्षा मे

RPSC भर्ती 2020: राजस्थान में मूल्यांकन अधिकारी की भर्तियां, 17 फरवरी तक करें आवेदन

चित्र
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयोजना (मूल्यांकन) विभाग में कुल छह पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत मूल्यांकन अधिकारी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सभी पद स्थाई आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी के तहत आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्तियों से संबंधित अन्य महत्पूर्ण जानकारियों का विवरण इस प्रकार है : मूल्यांकन अधिकारी , पद : 06 (अनारक्षित-04) योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से इकोनोमिक्स/सोशियोलॉजी/स्टेटिस्टिक्स/मैथामेटिक्स/कॉमर्स/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।  - राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित आरएस-सीआईटी कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त हो। - इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम ए

राजस्थान राज्य पथ पारवहन निगम ( रोडवेज ) मे 6 हजार 432 अधिकारी - कर्मचारियों की भर्ती जल्द, देखें रिपोर्ट

चित्र
राजस्थान राज्य पथ पारवहन निगम ( रोडवेज ) मे जल्द ही 6 हजार 432 अधिकारी - कर्मचारियों की भर्ती होगी । इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है । वहीं जल्द ही नई बसों की भी खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है । इनमें से करीब 50 बसें रोडवेज के पास बॉडी बनकर आ गई , जिन्हें डिपो को आवंटित किया जा चुका है ।  जानकारी के अनुसार रोडवेज में कर्मचारियों की कई वर्षों से भर्ती नहीं होने से कार्यालयों में काम नहीं हो पा रहे है । वहीं चालक परिचालकों की भी लंबे समय से कमी है । इस पर सरकार ने रोडवेज में एलडीसी , तकनीकी कर्मचारी , अकाउंट सर्विस , एटीआई सहित अन्य कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है । इसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है । भर्ती संम्बन्धी रिपोर्ट नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखें- clickhere Rajasthan Roadways Bharti 2019 राजस्थान रोडवेज में चालक व परिचालक पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसमें चालक के लिए योग्यता लाइसेंस धारी होना जरूरी है और परिचालक के लिए परिचालक का सर्टिफिकेट होना जरूरी है  उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले महीने के अंत तक भर्ती शुरू करने को

RSSB LCD भर्ती 2018 का मामला, गलत तथ्यों से ली थी फीस में छूट, अब बोर्ड कर रहा भर्ती से बाहर क्या है पूरा मामला पढ़े

चित्र
RSSB LCD भर्ती 2018 में 2.50 लाख रुपए से कम आय बताकर परीक्षा शुल्क में 200 रुपए की छूट लेना अब कई अभ्यर्थियों पर भारी पड़ रहा है । ऐसे कई अभ्यर्थियों का दस्तावेज जांच के लिए चयन तो हो गया , लेकिन वे आय का प्रमाण पत्र नहीं दे पा रहे हैं । ऐसे अभ्यर्थियों के चयन पर तलवार लटक गई है । बोर्ड उन्हें भी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है । इस भर्ती में 18,429 कैंडिडेट्स को दस्तावेज और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया था । बोर्ड को अंदेशा है कि इनमें से करीब एक हजार अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने अधिक आय होते हुए भी 2.50 लाख रुपए से कम आय बताकर परीक्षा शुल्क में छूट ली थी । बोर्ड के इस निर्णय का अभ्यर्थियों ने यह कहते हुए विरोध शुरू कर दिया है कि मानवीय भूल के चलते उनसे ऐसा हो गया ।  लेकिन अब वे त्रुटि सुधार के लिए 300 रुपए के पोस्टल ऑर्डर सहित बोर्ड में आवेदन कर चुके हैं । ऐसे में उन्हें भर्ती से बाहर नहीं किया जाए । लेकिन बोर्ड मानने को तैयार नहीं है । राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के अनुसार , बोर्ड ने अगर इन अभ्यर्थियों को बाहर करने का प