REET 2020 के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग जारी|| REET EXAM PATTRAN|| REET EXAM SYLLABUS 2020|| 33000 REET BHARTI 202
REET 2020 के पैटर्न एवं पाठ्यक्रम को तय करने को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अधिकारियों के साथ राजस्थान सचिवालय में मीटिंग जारी है।
राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में शिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 33000 पदों को भरने के लिए घोषणा की है जिसके तहत नवीनतम रूप से रीट 2020 के आयोजन को लेकर पैटर्न एवं पाठ्यक्रम का निर्धारण होना है जिसको लेकर मीटिंग जारी है।
2 अगस्त को प्रस्तावित है परीक्षा:-
REET 2020 की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 अगस्त को आयोजित की जाएगी जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व में ही घोषणा कर दी थी।
रीट लेवल 1 के प्रपोज़ल पैटर्न को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
लेवल 1 एवं लेवल 2 के पैटर्न पर होंगा निर्णय:-
शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अधिकारियों के साथ चल रही इस बैठक में रीट लेवल वन एवं लेवल 2 के नए पैटर्न पर निर्णय होगा जिसके अनुसार ही रीट 2020 की परीक्षा एवं भर्ती को अंतिम रूप दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अधिकारियों के साथ चल रही इस बैठक में रीट लेवल वन एवं लेवल 2 के नए पैटर्न पर निर्णय होगा जिसके अनुसार ही रीट 2020 की परीक्षा एवं भर्ती को अंतिम रूप दिया जाएगा।
रीट लेवल 2 के प्रपोज़ल पैटर्न को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
लेवल 2 में विषय का अलग से होंगा पेपर:-
रीट लेवल 2 में सम्बंधित विषय का अलग से पेपर होंगा हालांकि यह घोषणा शिक्षा राज्य मंत्री पूर्व में कर चुके है लेकिन अब पेपर एवं रीट के वेटेज तथा राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर अंतिम निर्णय आज हो सकता है।
रीट लेवल 2 में सम्बंधित विषय का अलग से पेपर होंगा हालांकि यह घोषणा शिक्षा राज्य मंत्री पूर्व में कर चुके है लेकिन अब पेपर एवं रीट के वेटेज तथा राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर अंतिम निर्णय आज हो सकता है।
REET2020 के आधिकारिक विज्ञप्ति एवं नवीनतम पैटर्न की आधिकारिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर समय समय पर विजिट करे।-clickhere
Final decision Kab tak ho jayega
जवाब देंहटाएं